जिसको नही है बोध तो गुरु ज्ञान क्या करे भजन
जिसको नही है बोध तो गुरु ज्ञान क्या करे भजन
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
घट-घट में ब्रह्मज्योति का,
प्रकाश हो रहा,
मिटा न द्वैत-भाव तो,
फिर ध्यान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
रचना प्रभु की देख के,
ज्ञानी बड़े-बड़े,
पावे न कोई पार तो,
नादान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
करके दया दयाल ने,
मानुष जन्म दिया,
बंदा न करे भजन तो,
भगवान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
सब जीव-जंतुओं में जिसे,
है नहीं दया,
‘ब्रह्मानंद’ व्रत नेम,
पुण्य दान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
घट-घट में ब्रह्मज्योति का,
प्रकाश हो रहा,
मिटा न द्वैत-भाव तो,
फिर ध्यान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
रचना प्रभु की देख के,
ज्ञानी बड़े-बड़े,
पावे न कोई पार तो,
नादान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
करके दया दयाल ने,
मानुष जन्म दिया,
बंदा न करे भजन तो,
भगवान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
सब जीव-जंतुओं में जिसे,
है नहीं दया,
‘ब्रह्मानंद’ व्रत नेम,
पुण्य दान क्या करे,
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
जिसको नहीं है बोध तो,
गुरु ज्ञान क्या करे,
निज रूप को जाना नहीं,
पुराण क्या करे।।
Jisko Nahi Hai Bodh Guru Gyan Narayan Swami Bhajan - Gujarati Mi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
