तेरे जैसा दानी ना जग में हुआ श्याम भजन
तेरे जैसा दानी ना जग में हुआ श्याम भजन
तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
तेरे चरणों की रज का जादू,
देखा है मैंने बाबा,
मेरे सांवरे,
हार के जो भी आया,
संग उसके चला,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
नेता, अभिनेता आते,
चौखट पर शीश नवाते,
मेरे सांवरे,
टाटा कोई अंबानी,
कोई बिड़ला हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
छोटो सो चाकर थारो,
इसे चरण चाकरी दे दे,
मेरे सांवरे,
किंशुक तेरे नाम का,
अब बावरा हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
तेरे चरणों की रज का जादू,
देखा है मैंने बाबा,
मेरे सांवरे,
हार के जो भी आया,
संग उसके चला,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
नेता, अभिनेता आते,
चौखट पर शीश नवाते,
मेरे सांवरे,
टाटा कोई अंबानी,
कोई बिड़ला हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
छोटो सो चाकर थारो,
इसे चरण चाकरी दे दे,
मेरे सांवरे,
किंशुक तेरे नाम का,
अब बावरा हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।।
Datari Mere Shyam Ki I दातारी मेरे श्याम की I Kinshuk Ladla New Shyam Bhajan #shyam #treanding
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
