मेरा पीहर खाटू धाम भजन लिरिक्स Mera Pihar Khatu Dhaam
श्याम बाबा, श्याम, मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा, श्याम, मेरा पीहर खाटू धाम।
पाया है हर रिश्ता,
मैंने तो तेरे दरबार,
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
मईया का रूप देखा,
सूरत में तेरी
ममता निराली देखी,
आंखों में तेरी
देख लिया है तुझमे,
माँ का स्वरूप साकार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
बाबा का प्यार मैंने,
पाया है वैसे
रखता ख्याल मेरा,
परियां के जैसे
करता मुझसे तू तो,
बाबुल के जैसा दुलार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
भईया का रूप बनकर,
साथ निभाया
जब भी बुलाई हुँ,
दौड़ा चला आया
मेरे हर सुख दुःख का,
बना है सांझेदार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
बहना के जैसे,
हर बात समझाए
हो जाये गलती गर,
प्यार से बताए
पल पल मुझे संभाले,
रखता चिंता हर बार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
सखियों के जैसे,
पाये प्रेमी ये तेरे
पीहर मे जो था मिला,
खाटू में तेरे,
रौशन मेरी बगिया,
श्याम रखे गुलजार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
खाटू श्याम जी का बढ़िया भजन : मेरा पीहर खाटू धाम | Khatu Shayam Ji Bhajan 2018 | Namita Gupta | PRG
Shyaam Baaba, Shyaam, Mera Pihar Khaatu Dhaam,
Shyaam Baaba, Shyaam, Mera Pihar Khaatu Dhaam.
Paaya Hai Har Rishta,
Mainne To Tere Darabaar,
Pyaar Mila Apani Pihar Ka,
Itana Tera Upakaar