हम श्याम दीवाने हैं ये शान से कहते हैं
हम श्याम दीवाने हैं,
ये शान से कहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
मिल जाये कोई प्रेमी,
ना हैलो ना हाय,
बाबा का नाम लेके,
जय श्याम जी कहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
जब संग साँवरा है,
किस बात की चिंता है,
खुशियाँ और ग़म सारे,
हँसते हुए सहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
कोई पूछे पता हम से,
क्या ठोर ठिकाना है,
हम अपने साँवरे के,
चरणों में ही रहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
मेरी जीवन नैया का,
है श्याम खिवैया तू,
जब डूबे सब दुनियाँ,
हम शान से बहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
क्या लेना है दुनियाँ से,
सब शोर शराबा है,
मीतू के भजनों में,
हम खोए रहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
हम श्याम दीवाने हैं,
ये शान से कहते हैं,
दिन रात साँवरे की,
मस्ती में ही रहते हैं।
Hum Shyam Deewane Hai By Amit Kalra "Meetu" | हम श्याम दीवाने हैं | अमित कालरा "मीतू"
Ham Shyaam Divaane Hain,
Ye Shaan Se Kahate Hain,
Din Raat Saanvare Ki,
Masti Mein Hi Rahate Hain,
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।