तेरा नाम गाऊँ तो ये एहसास होता है

तेरा नाम गाऊँ तो ये एहसास होता है

तेरा नाम गाऊँ तो ये एहसास होता है,
तू साथ चल रहा, विश्वास होता है।।
रहे हो धुंधली नज़र, कुछ न आए,
एक तेरा नाम सारे अँधेरे मिटाए।।
मेरी पहचान सँवारे, तेरे नाम से,
जीता हर इक दाँव रे, तेरे नाम से।।

मीरा और नरसी ने भी यही नाम गाया है,
इसी ढाई अक्षर ने हर काम बनाया है।।
विष को बनाया अमृत का प्याला,
लाज पर बनी तो श्याम ने संभाला।।
मेरी पहचान सँवारे, तेरे नाम से,
जीता हर इक दाँव रे, तेरे नाम से।।

पूछे मुझे चाहतों ने, दर से क्या कमाया है?
गर्व से कहता हूँ, तेरे नाम को पाया है।।
श्याम प्रेमी कहलाऊँ, काम है क्या शोहरत?
कितना कुछ मिला, इस नाम की बदौलत।।
मेरी पहचान सँवारे, तेरे नाम से,
जीता हर इक दाँव रे, तेरे नाम से।।

इतना सा तजुर्बा, ये श्याम हमारा है,
तुम से बड़ा प्रभु, नाम तुम्हारा है।।
सोनू के जीवन का ऐसा अंजाम हो,
जिस पल रुके ये साँसे, लब पे तेरा नाम हो।।
मेरी पहचान सँवारे, तेरे नाम से,
जीता हर इक दाँव रे, तेरे नाम से।।


मेरी पहचान साँवरे तेरे नाम से - RESHMI SHARMA SHYAM BHAJAN | RADHE KRISHNA BHAJAN | ADITYA MODI
Next Post Previous Post