गुरुदेव मेरी ये प्रार्थना है भजन

गुरुदेव मेरी ये प्रार्थना है भजन

गुरुदेव, मेरी ये प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा,
शुकदेव, मेरी ये प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा,
छूटे भले ये संसार सारा,
छूटे कभी ना सहारा तुम्हारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।

अपराधी मैं, तुम क्षमा के हो सागर,
तुम प्रेम दाता, मेरी खाली गागर,
एक बार देखो दशा मेरी आकर,
काहे को करते हो मुझसे किनारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।

नियम नहीं है, संयम नहीं है,
वैराग्य का एक लक्षण नहीं है,
भक्ति नहीं है, साधन नहीं है,
रो रो के तुमको कभी ना पुकारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।

आंखों से माया का पर्दा हटा दो,
युगल को दिखा दो, दासी बना दो,
निज रूप, गुरुदेव, अपना जना दो,
तुम बिन मेरा ना होगा गुज़ारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।

ना अपराध मेरे चित में धरोगे,
कृपा के बने हो, कृपा ही करोगे,
क्षमा से भरे हो, क्षमा ही करोगे,
बुला गौरदास, चरण सिर धरोगे,
तभी होगा मुझसे अधम का निवारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।

गुरुदेव, मेरी ये प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा,
शुकदेव, मेरी ये प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा,
छूटे भले ये संसार सारा,
छूटे कभी ना सहारा तुम्हारा,
गुरुदेव, मेरी यह प्रार्थना है,
भूलूं कभी ना मैं हरि नाम प्यारा।।


गुरुदेव मेरी यह प्रार्थना है भूलू कभी ना मैं हरिनाम प्यारा | Bhajan by Shri Gaurdas Ji Maharaj

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post