साँवरे सलोने मेरे बांके बिहारी भजन
साँवरे सलोने मेरे बांके बिहारी भजन
माखनचोर, नन्द किशोर,मनमोहन घनश्याम रे,
तेरे द्वारे हम खड़े हैं,
जोड़ के दोनों हाथ रे,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी,
तेरे मोर मुकुट है साजै,
होंठों पे बाँसुरी बाजे,
मैं तो जाऊँ तोपे बलिहारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
तू दुखियों का एक सहारा है,
जब जब भी तुझे पुकारा है,
तूने देर नहीं लगाईं कभी,
संकट से सभी को तारा है,
तू देव बड़ा बलशाली,
तेरा वचन ना जाए खाली,
तू देव बड़ा बलशाली,
तेरा वचन ना जाए खाली,
मैं तो मनाऊँ तुझको,
लेके पूजा की थाली,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी,
मेरे श्यामा तेरे मोह में हम,
भूलें दुनियाँ के सारे गम,
अब हमको अपना लो भगवन,
तेरे दर पर खड़े हैं कब से हम,
मेरी नाँव भँवर में डोली,
मैंने जय कान्हां की बोली,
अब नैयाँ पार करो बनवारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
तेरे द्वारे जो भी आता है,
मुँह माँगी मुरादें पाता है,
तेरा दर्शन पाकर ओ गिरधर,
भव सागर से तर जाता है,
मेरा मोहन मुरली वाला,
है भारत का रखवाला,
तेरी महिमा सुनाये राज,
दुनियाँ को सारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
तेरे द्वारे हम खड़े हैं,
जोड़ के दोनों हाथ रे,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी,
तेरे मोर मुकुट है साजै,
होंठों पे बाँसुरी बाजे,
मैं तो जाऊँ तोपे बलिहारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
तू दुखियों का एक सहारा है,
जब जब भी तुझे पुकारा है,
तूने देर नहीं लगाईं कभी,
संकट से सभी को तारा है,
तू देव बड़ा बलशाली,
तेरा वचन ना जाए खाली,
तू देव बड़ा बलशाली,
तेरा वचन ना जाए खाली,
मैं तो मनाऊँ तुझको,
लेके पूजा की थाली,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी,
मेरे श्यामा तेरे मोह में हम,
भूलें दुनियाँ के सारे गम,
अब हमको अपना लो भगवन,
तेरे दर पर खड़े हैं कब से हम,
मेरी नाँव भँवर में डोली,
मैंने जय कान्हां की बोली,
अब नैयाँ पार करो बनवारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
तेरे द्वारे जो भी आता है,
मुँह माँगी मुरादें पाता है,
तेरा दर्शन पाकर ओ गिरधर,
भव सागर से तर जाता है,
मेरा मोहन मुरली वाला,
है भारत का रखवाला,
तेरी महिमा सुनाये राज,
दुनियाँ को सारी,
ओ साँवरे सलौने,
मेरे बाँके बिहारी,
तेरे दर्शन को देखो,
खड़ी दुनियाँ सारी।
श्रेणी : कृष्ण भजन
साँवरे सलोने मेरे बांके बिहारी ~ कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल भजन 2021 - Kumar Rakesh , Akansha Mittal
Manamohan Ghanashyaam Re,
Tere Dvaare Ham Khade Hain,
Jod Ke Donon Haath Re,
O Saanvare Salaune,
Mere Baanke Bihaari,
Tere Darshan Ko Dekho,
Khadi Duniyaan Saari,
Tere Mor Mukut Hai Saajai,
Honthon Pe Baansuri Baaje,
Main To Jaun Tope Balihaari,
O Saanvare Salaune,
Mere Baanke Bihaari,
O Saanvare Salaune,
Mere Baanke Bihaari,
Tere Darshan Ko Dekho,
Khadi Duniyaan Saari.
You may also like