तू ही है कृष्णा तू ही है रामा भजन

तू ही है कृष्णा तू ही है रामा भजन

 तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।

रचनाकारा सृष्टि तेरी,
पालनहारा सृष्टि तेरी,
तू ही संहारक मेरे भगवाना,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।

तू ही माता, तू ही पिता है,
तू ही गुरु है, तू ही सखा है,
तू ही मेरा मालिक, मेरे भगवाना,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।

जप ना जानूं, तप ना जानूं,
विधि ना जानूं, रीति ना जानूं,
बस तुझे जानूं, मेरे भगवाना,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।

शरण में आया, प्रभु संभालो,
दीनदयाला, मुझे अपना लो,
तुझमें समाऊं, मेरे भगवाना,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।

तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा,
तू ही है शिव शंकर, तू ही हनुमाना।।


Tu hi hai Krishna, Tu hi hai Rama...
Next Post Previous Post