तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा
श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ।
दुःख के दिन कट गए पूरे सपने हुए,
अब पराये भी अपने से लगने लगे,
फूल ही फूल अब राहों में खिल गया,
माँगने से भी ज़्यादा मुझे मिल गया,
सब है तेरी कृपा, सब है तेरी कृपा,
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ।
तू ना मिलता अगर तो मैं जाती किधर,
तुझको पाके मुझे मेरी मंज़िल मिली,
तेरे भजनों को अब श्याम जाती रहूँ,
तेरी महिमा में सबको सुनाती रहूँ,
सब है तेरी कृपा, सब है तेरी कृपा,
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ।
ओ मेरे सांवरे इतनी कर दे कृपा,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन मेरा,
अपने चरणों में सोनी को दे दे जगह,
हम हैं बच्चे तेरे तू हमारा पिता,
सब है तेरी कृपा, सब है तेरी कृपा,
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ।
श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
Teri Kripa ( तेरी कृपा ) | Shyam Bhajan | by Soni Shrivastava ( तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा )
Tere Charanon Mein Mujhako Mila Aasara,
Pai Saari Khushi Aur Saara Jahaan,
Sab Hai Teri Krpa Sab Hai Teri Krpa,
Tere Charanon Mein Mujhako Mila Aasara,
Pai Saari Khushi Aur Saara Jahaan.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।