बैठ्यो सजधज कर श्री श्याम बाबा

बैठ्यो सजधज कर श्री श्याम बाबा खाटू के


बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में।

कोई निरखे श्याम धणी ने,
कोई नौलख हार मणि ने,
कोई निरखे है सिणगार,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में।

कोई देखे सूरत थारी,
जावे सूरत पे बलिहारी,
हो लेवे थारी नज़र उतार,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में।

थारे मोर मुकुट सर सोहे,
थारी मुरली मनड़ो मोहे,
हो सोहे रंग बिरंगा हार,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में।

दर्शन देवो शीश का दानी,
आया सुरेश राजस्थानी,
हो आयो दोनों हाथ पसार,
बाबा खाटू के मंदिर में,
बैठ्यो सजधज कर,
श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में।

श्री श्याम बाबा मंदिर में पूर्ण श्रृंगार और आभूषणों से सुसज्जित होकर विराजमान हैं। हम अलग-अलग रूप में बाबा के दर्शन करते हैं, कोई  अलौकिक छवि को निहारता है, तो कोई उनके गहनों और आभूषणों की शोभा देखता है। उनकी मनमोहक सूरत को देखकर हम उन पर बलिहार जाते हैं और उनकी नज़र उतारने की इच्छा करते हैं। श्री श्याम बाबा के मोर मुकुट, मुरली और रंग-बिरंगे हार अत्यंत सुंदर है, जो उनकी दिव्यता को और अधिक निखारते हैं। हम अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ दोनों हाथ पसारकर बाबा के दर्शन कर विनती करते हैं। वे ही शीश का दान देने वाले कृपालु भगवान हैं। जय श्री श्याम।


निरखे है सिणगार बाबा खाटू के मंदिर में | Nirkhe Hai Singaar | Suresh Rajasthani | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Nirkhe Hai Singar
Singer: & Writer  Suresh Rajasthani - (Raipur, C.G.)
Music: Vivek Sharma
Recording Studio: Raipur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post