तू सुनले ओ श्रीराधे मुझे वृन्दावन आना है

तू सुनले ओ श्रीराधे मुझे वृन्दावन आना है


तू सुनले ओ श्रीराधे मुझे वृन्दावन आना है,
जो दिल में दर्द है इतना वो तुमको खुद सुनाना है।

मेरे आंसू बता देंगें मेरी तड़पन मेरी राधे,
मैं डूबी प्रेम में तेरे मैं तेरी हूं मेरी राधे,
तू चरणों में ही रख लेना नहीं अब दूर जाना है,
तू सुन ले ओ श्री राधे मुझे वृन्दावन आना है,
जो दिल में दर्द है इतना वो तुमको खुद सुनाना है।

तेरा मुखड़ा निहारूंगी तेरे में खो ही जाऊंगी,
रटूंगी राधे श्यामा मैं जब तेरे द्वार आऊंगी,
बुला लो ना मुझे जल्दी ये पागल तेरी दीवानी है,
तू सुन ले ओ श्री राधे मुझे वृन्दावन आना है,
जो दिल में दर्द है इतना वो तुमको खुद सुनाना है।

मैं पापी हूं बहुत ज्यादा मेरे तू पाप हर लेना,
करू सेवा सदा तेरी यही वरदान मुझे देना,
मैं दुनिया की सताई हूं मुझे तेरा नाम पाना है,
तू सुन ले ओ श्री राधे मुझे वृन्दावन आना है
जो दिल में दर्द है इतना वो तुमको खुद सुनाना है।

वृंदावन की महिमा अनंत और अपरंपार है। वृन्दावन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की पावन भूमि है। यहां अद्वितीय आनंद और शांति मिलती है। यहां की कुंज गलियों में राधाकृष्ण के प्रेम की मधुर गूंज सुनाई देती है। यमुना तट, केशी घाट और निधिवन जैसे स्थान दिव्य आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत हैं। जो भी श्रद्धा से यहां आते हैं उनका हृदय भक्ति रस से भर जाता है। जय राधाकृष्ण।


Krishna Bhajan 2025 | Mujhe Vrindavan Aana Hai | Official Video | Manisha Kashyap | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mujhe Vrindavan Aana Hai
Singer: Manisha Kashyap
Lyricist: Shivani (Shivoo)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post