मेरी करुणामयी सरकार, मिला दो ठाकुर से एक बार, करुणामई सरकार, मिला दो ठाकुर से एकबार, कृपा कर भानु दुलारी, राधे बरसाने वारी।
गोलोक के ठाकुर प्यारे, तेरे काज ब्रज धाम पधारे, तेरे वश में नंदकुमार, मिला दो ठाकुर से एकबार, कृपा कर भानु दुलारी, राधे बरसाने वारी।
तू ही मोहन तू ही राधा, तुम बिन मोहन आधा आधा, नंद नंदन प्राण आधार,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
मिला दो ठाकुर से एकबार, कृपा कर भानु दुलारी, राधे बरसाने वारी।
मेरा सोया भाग्य जगा दे, हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे, यही दीन मधुप की पुकार, मिला दो ठाकुर से एकबार, कृपा कर भानु दुलारी, राधे बरसाने वारी।
हमारी राधा रानी से विनती है कि वो हमें ठाकुर जी से एक बार मिला दें। हमारा मन भक्ति से भरा हुआ है और ठाकुर जी के दर्शन के लिए व्याकुल है। हम जानते हैं कि राधा रानी ही हमें श्रीकृष्ण के समीप ले जा सकती हैं। हम आप से विनती करते हैं कि हे राधारानी हमारी यह इच्छा पूरी कीजिये। ठाकुर जी के दर्शन से ही हमारा जीवन सार्थक होगा।
मेरी करुणामई सरकार मिला दो ठाकुर से एक बार Radha Rani Bhajan Bala Goyal @Shriharidiwane
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।