तेरा मेरा रिश्ता ऐसे कैसे तुझ से बाबा भजन

तेरा मेरा रिश्ता (ऐसे कैसे तुझ से बाबा ) भजन

ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

तुझे बाबा हम तो,
किसी को ना जाने,
किसी को ना जाने,
बस तुझे पहचाने,
हाथ हाथों से ना छुड़ाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

पूजा विधि जप तप,
करना ना जाने,
प्रेम पुजारी तेरे,
प्रेम को मानें,
नेम सबर से अनजाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

तुझको ना छोड़े और,
ना छोड़ेंगे,
सुन ले तुझे भी बाबा,
छोड़ने ना देंगे,
निर्मल श्याम तेरा,दीवाना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।

ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना,
आधा मैं निभाऊं,
आधा तुम निभाना,
ऐसे कैसे तुझ से बाबा,
टूटेगा ये रिश्ता पुराना।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

Tera Mera Rishta l Shyam Bhajan New 2021 l तेरा मेरा रिश्ता l Saurabh Sharma l Sci Bhajan Official

Aise Kaise Tujh Se Baaba,
Tutega Ye Rishta Puraana,
Tutega Ye Rishta Puraana,
Aadha Main Nibhaun,
Aadha Tum Nibhaana,
Aise Kaise Tujh Se Baaba,
Tutega Ye Rishta Puraana.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post