क्यों बार बार पर्दा बांके बिहारी करते भजन

क्यों बार बार पर्दा बांके बिहारी करते भजन

क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
प्रेमी तुम्हारी करते,
क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते।।

छवि तेरी सांवरे सी,
उपमा कहूं कहां की,
बांका मुकुट है सिर पर,
मुरली लकुट है बांकी,
बांका श्रृंगार तेरा,
बांके पुजारी करते,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
प्रेमी तुम्हारी करते,
क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते।।

मैं दिनहीन भगवन,
आया तेरी शरण में,
बिगड़ेगा क्या तुम्हारा,
रख लोगे जो चरण में,
दुख दूर प्रेमियों का,
मोहन मुरारी करते,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
प्रेमी तुम्हारी करते,
क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते।।

हे मधुक श्याम प्यारे,
विनती यही हमारी,
परदे से आओ बाहर,
देखें छवि तुम्हारी,
विनती बिहारी इतनी,
दर्शन भिखारी करते,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
प्रेमी तुम्हारी करते,
क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते।।

क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
फिर भी ये प्यारी झांकी,
प्रेमी तुम्हारी करते,
क्यों बार बार परदा,
बांके बिहारी करते।।


Krishna Bhajan Kyun Bar Bar Parda Bankey Bihari || top krishna bhajan || shree prem dhan "Lalan Ji"
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
⇒Album Name: Mere Banke Bihari Lal
⇒Singer Name: Shree Prem Dhan Lal Ji
 Song Name : Kyun Baar Bar Parda
⇒Writer : G. S. Madhup Shyam
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post