लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी
लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी
लेना खबर हमारी, हरिदास के बिहारी,
लेना खबर हमारी, हरिदास के बिहारी।।
बाहर गमन का ना,
मन में विचार उठे,
चाहे तो प्रलोभन कोई,
लाखों करोड़ दे।
अंतिम समय में भी,
धारणा प्रबल मेरी,
जन्म जन्मांतर को,
अटूट प्रेम जोड़ दे।
पीत पट वारो श्याम,
सनमुख हमारे आए,
लकुटि समेत नेक,
भ्रकुटि मरोड़ दे।
वृंदावन बिच मृत्यु,
होवे जो हमारी तो,
है जी वृंदावन रस कोई,
मुख में निचोड़ दे।।
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
द्वारे तुम्हारे आया,
दर्शन की आस लाया,
दर्शन की भीख दे दो,
दर्शन का मैं भिखारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
मैं तो हूं बेसहारा,
तेरा लिया सहारा,
जीवन की ज्योति जागे,
लखकर झलक तुम्हारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
अपना लिया है तुमको,
ठुकरा ना देना मुझको,
द्वारे पे आ गया हूं,
तज करके दुनिया सारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
हरिदास जू की आंखों के,
तुम हो नैन तारे,
पागल खड़ा द्वारे,
तेरे प्रेम का पुजारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
लेना खबर हमारी, हरिदास के बिहारी।।
बाहर गमन का ना,
मन में विचार उठे,
चाहे तो प्रलोभन कोई,
लाखों करोड़ दे।
अंतिम समय में भी,
धारणा प्रबल मेरी,
जन्म जन्मांतर को,
अटूट प्रेम जोड़ दे।
पीत पट वारो श्याम,
सनमुख हमारे आए,
लकुटि समेत नेक,
भ्रकुटि मरोड़ दे।
वृंदावन बिच मृत्यु,
होवे जो हमारी तो,
है जी वृंदावन रस कोई,
मुख में निचोड़ दे।।
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
द्वारे तुम्हारे आया,
दर्शन की आस लाया,
दर्शन की भीख दे दो,
दर्शन का मैं भिखारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
मैं तो हूं बेसहारा,
तेरा लिया सहारा,
जीवन की ज्योति जागे,
लखकर झलक तुम्हारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
अपना लिया है तुमको,
ठुकरा ना देना मुझको,
द्वारे पे आ गया हूं,
तज करके दुनिया सारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
हरिदास जू की आंखों के,
तुम हो नैन तारे,
पागल खड़ा द्वारे,
तेरे प्रेम का पुजारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊं,
दुनिया से कर के यारी।।
Lena Khabar Hamari || Latst Krishna Bhajan || Shyam Saloni Surat || Chitra Vichitra #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
