हे विष्णु भगवान, तुम्हारा ध्यान करें कल्याण, जगत के तुम हो पालनहार, करूँ मैं तुमको बारंबार हे विष्णु भगवान, तुम्हारा ध्यान करे कल्याण, जगत के तुम हो पालनहार, करूँ मैं तुमको बारंबार नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते।
तुम वेदों में उपदेश बने, रामायण में संदेश बने,
तुम तीन लोक के स्वामी हो, अंतर क्या अंतर्यामी हो, अंतर क्या अंतर्यामी हो, अंतर क्या अंतर्यामी हो विनती है तुमसे कि सबका करना तुम उद्धार, तुम्हारे दशम दशम अवतार, करूँ मैं तुमको बारंबार नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते।
जो झुके तुम्हारे चरणन में, सुख भर ले अपने जीवन में,
Shri Vishnu Bhajan Lyrics in Hindi
तुम पुण्य दान में रहते हो, तुम कथा ज्ञान में रहते हो, तुम से ही हर एक अर्चना, होती है साकार, तुम्हारा इस जग पर आभार, करूँ मैं तुमको बारंबार नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते।
अमृत मंथन में रुप धरा, देवों में नव उत्साह भरा, तुम सृष्टिकार तुम पुण्य देव, तुम नारायण तुम सत्यमेव,
सुख पावे वह प्राणी जो, नित करता है सत्कार, भक्ति की शक्ति का आधार, करूँ मैं तुमको बारंबार, नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते, नमःस्तुते।
हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान करे कल्याण | विष्णु जी के भजन | Vishnu Bhajan | Ambey Bhakti
He Vishnu Bhagavaan, Tumhaara Dhyaan Karen Kalyaan, Jagat Ke Tum Ho Paalanahaar, Karun Main Tumako Baarambaar He Vishnu Bhagavaan, Tumhaara Dhyaan Kare Kalyaan, Jagat Ke Tum Ho Paalanahaar, Karun Main Tumako Baarambaar Namahstute, Namahstute, Namahstute, Namahstute.