दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन
दे दे अब तो सांवरे जीवन में तू साथ भजन
दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
क्यों मेरे जीवन में यूं,
इतना अंधेरा है,
जहां इनायत है तेरी,
वहीं बसेरा है,
कर दे मेहर दीन पे,
जाने सारी बात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
हर घड़ी दर पे तेरे,
रहमत बरसती है,
मिलने को तुमसे मेरी,
अब रूह तरसती है,
कब तक बाबा खड़ा रहूं,
दर तेरे दिन-रात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
भीड़ में मुझको कहीं तुम,
भूल ना जाना,
रो रहा कब से तेरे,
इस दर पे दीवाना,
धर दे अब ‘जालान’ के,
सिर पर अपना हाथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
क्यों मेरे जीवन में यूं,
इतना अंधेरा है,
जहां इनायत है तेरी,
वहीं बसेरा है,
कर दे मेहर दीन पे,
जाने सारी बात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
हर घड़ी दर पे तेरे,
रहमत बरसती है,
मिलने को तुमसे मेरी,
अब रूह तरसती है,
कब तक बाबा खड़ा रहूं,
दर तेरे दिन-रात,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
भीड़ में मुझको कहीं तुम,
भूल ना जाना,
रो रहा कब से तेरे,
इस दर पे दीवाना,
धर दे अब ‘जालान’ के,
सिर पर अपना हाथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
दे दे अब तो सांवरे,
जीवन में तू साथ,
जीना भी दुश्वार हुआ रे,
जग में दीननाथ,
दे दे अब तो सांवरे।।
कृपा कर सांवरे || Chanchal Bhati Bundi || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2022 || Sci Bhajan Official
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
