ज़माने में उसकी जय जय कार हो जाये
जमाने में उसकी,
जय जय कार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए।
सुखमय बीते उसका जीवन,
दुखड़े उसके दूर हो,
लक्ष्य उसपे मेहरबां हो,
भंडारे भरपूर हो,
सुखी संपन्न उसका,
परिवार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए।
वो बड़ा ही भाग्यवान है,
उसकी हस्ती आला है,
वो मुक़ददर का धनी है,
वो नसीबों वाला है,
जिसे सांवरे का,
दीदार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए।
मौजों से खतरा है उसको,
और ना तूफानों का डर,
लिख दिया है नाम जिसने,
सांवरे का नाँव पर,
बेडा उसका तूफा से,
पार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए।
बादशाहों से भी ऊँचा,
हो जाए उसका मुकाम,
सांवरे श्री श्याम का,
भक्तों जी बन जाए गुलाम,
जो भी सांवरे का,
सेवादार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए।
जमाने में उसकी,
जय जय कार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाए। भजन श्रेणी :
खाटू श्याम जी भजन
ज़माने में उसकी जय जय कार हो जाये | Khatu Shyam New Bhajan | Avinash Karn @Saawariya
Jamaane Mein Usaki,
Jay Jay Kaar Ho Jae,
Jise Shish Daani Se,
Pyaar Ho Jae,
Jise Shish Daani Se,
Pyaar Ho Jae.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।