तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए आजा सांवरिया आस तुम्हारी है
पल पल तुझको याद करें है मेरे ये दोनों नैन, आस में तेरे नीर बहायें, रोयें ये दिन रैन।
तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है, रो रो कर बाबा नीर बहाये, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है।
रो रो के ये अंखियां तुझे रोज बुलाती हैं, तेरे नाम के आंसू हर रोज बहाती हैं, एक बार तो आके आंसू पोंछो सांवरिया, आस तुम्हारी है।
तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है, रो रो कर बाबा नीर बहाये, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है।
कहीं टूट ना जाये विश्वास ये जितना,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
क्यों ले रहा बाबा मेरा इम्तिहान इतना, एक बार तो आके भरोसा मेरा रखलो सांवरिया, आस तुम्हारी है।
तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है, रो रो कर बाबा नीर बहाये, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है।
उम्मीद है बाबा तू जल्दी आयेगा, मेरे बहते अश्कों को तू देख ना पायेगा, तू भी तो प्रेम करे प्रेमी से जानते बाबा,
आस तुम्हारी है।
तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है, रो रो कर बाबा नीर बहाये, आजा सांवरिया आस तुम्हारी है।
खाटू श्याम जी करुणा और प्रेम के सागर हैं। सच्चे मन से उनका स्मरण करने है हमारी हर मनोकामना पूरी होती है। बाबा श्याम की कृपा से दुख, कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। उनके दरबार में आकर शांति और सुख की अनुभूति होती है। बस एक बार हारे का सहारा पुकारने से ही बाबा हम पर अनंत कृपा बरसाते हैं। बोलो हारे के सहारे की जय, जय श्री श्याम।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।