जय जय गणेश, जय श्री गणेश, जय जय गणेश, जय श्री गणेश, आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर, कर दो तुम कृपा, भटके ना हम दरबदर, तू को पूजे दुनियाँ सारी, है महिमा बड़ी तुम्हारी जरा हम पे भी कर दो गणेशा, दया की नज़र, आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर।
दूर है मंजिल दूर किनारे, हम तो है बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे कर दो पूरी आये हैं हम तेरे द्वारे, बीच में नैया भंवर में डूब ना जाए आप ही बोलो गणेशा, हम कहा जाये, तेरे चरणों के पुजारी, सुनो विनती यही हमारी जरा हम पे भी कर दो गणेशा, दया की नज़र, आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर।
तुम विघ्नेश्वर हो है विघ्नहर्ता,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
हर संकट को हर लेते हो, आया जो भी द्वार तुम्हारे, उस की झोली भर देते हो, हम भी चौखट पे खड़े हैं, देर ना करना, दूर चरणों से हमे, भी आप ना करना हो भक्तों के हितकारी, करो मूषक की सवारी, जरा हम पे भी कर दो गणेशा, दया की नज़र, आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर।
आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर, कर दो तुम कृपा, भटके ना हम दरबदर, तू को पूजे दुनियाँ सारी, है महिमा बड़ी तुम्हारी जरा हम पे भी कर दो गणेशा, दया की नज़र, आये तेरे दर, हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर।
हमपे कर दो गणेशा दया Humpe Kar Do Ganesha Daya Ki Nazar I SANJAY GIRI, Ganesh Bhajan,Full Audio Song
Jay Jay Ganesh, Jay Shri Ganesh, Jay Jay Ganesh, Jay Shri Ganesh, Aaye Tere Dar, Ham Khade Hain Haath Jod Kar, Kar Do Tum Krpa, Bhatake Na Ham Darabadar, Tu Ko Puje Duniyaan Saari, Hai Mahima Badi Tumhaari Jara Ham Pe Bhi Kar Do Ganesha, Daya Ki Nazar, Aaye Tere Dar, Ham Khade Hain Haath Jod Kar.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।