तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में मैं पल रहा

तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में मैं पल रहा

तू दयालु है दाता मेरे,
तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।।

तू अगर श्याम होता नहीं,
कैसे गिरके संभल पाता मैं,
था सफर मुश्किलों से भरा,
हार के बैठ ही जाता मैं,
हार के बैठ ही जाता मैं,
आया संकट जो सिर पे मेरे,
तेरी कृपा से है टल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।।

कुछ मिले या मिले ना मुझे,
मैंने दरबार बदला नहीं,
तू ही था, तू ही है सांवरे,
मेरा आधार बदला नहीं,
मेरा आधार बदला नहीं,
दीप सांसों का मेरा प्रभु,
तेरे आंगन में है जल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।।

जो भी कुछ हो रहा है यहाँ,
कोई तो है वजह सांवरे,
तेरी मर्जी से चलता जहां,
है तेरी ही रज़ा सांवरे,
है तेरी ही रज़ा सांवरे,
तेरे साये में तेरा सचिन,
तेरे सांचे में है ढल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।।

तू दयालु है दाता मेरे,
तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।।


Tu Dayalu Hai तू दयालु है - बेहद प्यारा श्री श्याम जी का भजन - Sanjay Pareek ‪@SaawariyaMusic‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Tu Dayalu Hai
Singer - Sanjay Pareek 
Lyrics - Sachin Tulsiyan (out of country)
Music - Lovely Sharma 
Video By - Ghanshyam Creations +91 84697-48661
Studio : Audica studio
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post