अवसर तेरा पल पल में जावे सुता ने नींद क्यूं आवे
अवसर तेरा पल पल में जावे सुता ने नींद क्यूं आवे
कबीर इन संसार में,
धारा देखी दोय,
धन चाहिए तो धर्म करो,
मुक्ति नाम से होय।।
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे,
सिरहाणे जम खड़ा बेरी,
भजन बिना कौन गति तेरी।।
बड़े भए रावण से राजा,
जिन रो घर बाजते बाजा,
जीते सब लोक ते डंका,
सो खाली कर गए लंका,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
पड़े ज्यूँ पानी की पोटा,
भरोसो देह को खोटा,
अंत में जंगल में वासा,
झूठी सब जगत की आशा,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
कंचन सी देह है काच्ची,
जले वाकी अग्नि सी छाती,
मेरे तो साइब से मिलना,
जहाँ नहीं काल का चलना,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
सुरपति को काल ने खाया,
खोटी ये जगत की माया,
ताहीं से विलंब न कीजे,
कबीरा राम रस पीजे,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे,
सिरहाणे जम खड़ा बेरी,
भजन बिना कौन गति तेरी।।
धारा देखी दोय,
धन चाहिए तो धर्म करो,
मुक्ति नाम से होय।।
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे,
सिरहाणे जम खड़ा बेरी,
भजन बिना कौन गति तेरी।।
बड़े भए रावण से राजा,
जिन रो घर बाजते बाजा,
जीते सब लोक ते डंका,
सो खाली कर गए लंका,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
पड़े ज्यूँ पानी की पोटा,
भरोसो देह को खोटा,
अंत में जंगल में वासा,
झूठी सब जगत की आशा,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
कंचन सी देह है काच्ची,
जले वाकी अग्नि सी छाती,
मेरे तो साइब से मिलना,
जहाँ नहीं काल का चलना,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
सुरपति को काल ने खाया,
खोटी ये जगत की माया,
ताहीं से विलंब न कीजे,
कबीरा राम रस पीजे,
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे।।
अवसर तेरा पल-पल में जावे,
सुता ने नींद क्यों आवे,
सिरहाणे जम खड़ा बेरी,
भजन बिना कौन गति तेरी।।
Sunita Swami || अवसर तेरा पल पल में जावे || चेतावनी भजन ||Avsar Tera pal Pal me jave|| सुनीता स्वामी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
