श्याम पे विश्वास कर ना किसी से आस कर भजन

श्याम पे विश्वास कर ना किसी से आस कर भजन

ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

इनको पा ले और रिझा ले,
सादगी भरे भाव से,
भाव से जो भी खिला दे,
खा लेंगे बड़े चाव से,
रूठे चाहे जग ये सारा,
तू इन्हें ना निराश कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

सुख में तेरे संग चलेंगे,
दुःख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे बनकर,
तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
देते हैं भगवान को धोखा,
बंदे की ना बात कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा,
श्याम से ये बोल दे,
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा,
बाबा से ये बोल दे,
भेद अपने मन के सारे,
इनके आगे खोल दे,
इनसे कह दे भाव से प्रभु,
आके मन में वास कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

टिनके को भी एक भगत ने,
रास्ता था दिखला दिया,
हार गया था जो वो जग से,
बाबा से मिलवा दिया,
श्याम से तुझको जो मिला दे,
ऐसे भगत की तलाश कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया, झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।


श्याम पे विश्वास कर | Shyam Pe Vishwas Kar | सच्चे श्याम भक्त का अपने बाबा पर विश्वास by Tinka Soni

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Shyam Pe Vishwas Kar
Singer & Writer : Tinka Soni 
Music: Tarang Nagi
Studio: KM Studio
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post