निर्धन हूँ लाचार श्याम निर्बल को बल दें भजन

निर्धन हूँ लाचार श्याम निर्बल को बल दें भजन

निर्धन हूँ लाचार श्याम,
निर्बल को बल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे।।

सुबह, शाम, आठों याम,
श्याम तुझे याद करूं,
बैठ के तेरे चरणों में,
फरियाद करूं,
मेरी सेवा, भक्ति का,
मुझको कुछ ऐसा फल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे।।

हाथ पकड़ लो श्याम,
ये दिल घबराता है,
हारे हुए का श्याम ही,
साथ निभाता है,
फूल हूँ तेरी बगिया का,
दुनिया ना मसल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे।।

तुझ बिन दिल का दर्द,
मैं किसे सुनाऊंगा,
यहाँ भी जो मैं हारा,
कहाँ फिर जाऊंगा,
विष्णु के जीवन को,
श्याम, खुशियों के पल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे।।

निर्धन हूँ लाचार श्याम,
निर्बल को बल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मेरे हालात बदल दे।।


खाटू वाले श्याम मेरे हालात बदल दे | Khatu Wale Mere Halat Badal De | Vishnu Sagar | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Khatu Wale Shyam Mere Haalat Badal De
Singer: Vishnu Sagar 
Music: Vishnu Sagar & Ankit Bhatia
Lyricist: Rajesh Lohia
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post