आओ भोग लगाओ मेरे मोहन भजन

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन भजन

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ जी, भोग लगाओ मेरे मोहन।।

दुर्योधन की मेवा त्यागी,
साग विदुर घर खाओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

शबरी के बेर, सुदामा के तंदुल,
प्रेम से भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

वृंदावन की कुंज गलिन में,
आओ, रास रचाओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

राधा और मीरा भी बोले,
मन मंदिर में आओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

गिरी, छुआरा, किशमिश, मेवा,
माखन-मिश्री खाओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

सतयुग, त्रेता, द्वापर, कलियुग,
हर युग दरस दिखाओ मेरे मोहन,
आओ, आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।।

आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ जी, भोग लगाओ मेरे मोहन।।


Aao Bhog Lagao Mere Mohan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Limited
Aao Bhog Lagao Mere Mohan · Kumar Vishu
Kanhaiya Kab Aayenge Bata De Radha Rani
℗ Super Cassettes Industries Limited
Released on: 2002-08-19
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post