बाबा ओ बाबा तेरे सिवा नहीं कोई हमारा

बाबा ओ बाबा तेरे सिवा नहीं कोई हमारा

बाबा ओ बाबा,
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
तू ही मेरी मंजिल, तू ही किनारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुज़ारा,
बाबा ओ बाबा।।

तुम्हीं से रोशन है,
हर नूर में ज्योति,
तेरी कृपा से पत्थर,
बन जाए मोती,
अगर तेरी रहमत,
मुझ पर नहीं होती,
दुनिया में मेरे बाबा,
हस्ती ना होती,
बाबा ओ बाबा,
तेरी कृपा का ही खेल है सारा,
अंधेरों में भी मिल जाए,
हमको उजारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुज़ारा,
बाबा ओ बाबा।।

समय की चोटों से,
जब भी कोई हारा,
तेरी शरण में उसको,
मिला है सहारा,
नसीबों से मिलता,
बाबा तेरा द्वारा,
तेरे प्रेमियों का तूने,
जीवन संवारा,
बाबा ओ बाबा,
सच्चे हृदय से,
जिसने पुकारा,
संकट से तूने,
उसको उबारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुज़ारा,
बाबा ओ बाबा।।

खुशी का हर एक पल,
तुमसे ही पाया है,
बेरंग सी ज़िंदगी को,
तूने सजाया है,
ज़माने ने बाबा,
दर-दर घुमाया है,
तूने दयालु मुझको,
गले से लगाया है,
बाबा ओ बाबा,
‘सोनू’ कहे कोई,
तुमसा ना प्यारा,
प्रेमियों का प्रेमी तू,
यारों का यारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुज़ारा,
बाबा ओ बाबा।।

बाबा ओ बाबा,
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
तू ही मेरी मंजिल, तू ही किनारा,
मेरे तन में प्राण,
लब पे मुस्कान,
तेरी ही बदौलत बाबा,
मेरी पहचान,
तेरे दम से है गुज़ारा,
बाबा ओ बाबा।।


New Krishna Bhajan 2014 - Baba O Baba - By Sanjay Mittal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Album :- Kanhaiya O Kanhaiya
➤Song :- Baba O Baba
➤Singer :- Sanjay Mittal
➤Music :- Sanjay Mittal
➤Writer :- Harsh, Shyam Aggarwal, Mohit, Nirmal Jhunjhun Wala, Kamal, Bindu Ji
➤ Label :- Vianet Media
➤ Sub Label :- Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post