राधे राधे रट ले रे सुबह शाम भजन
राधे राधे रट ले रे,
सुबह शाम जप ले रे,
कट जायेंगे तेरे दोष रे।
कृष्ण की है साधना ये शक्ति का रूप है,
पावन पुनीत नाम रूप ये अनूप है,
रसिकों ने रटा है संतों ने जपा है,
सच्ची है बात जरा सोच रे,
राधे राधे रट ले रे।
जिसके भी होंठों पे राधा का नाम है,
उसके तो जीवन में हर पल आराम है,
नाम ये अनूठा है मिश्री सा मीठा है,
सच्ची है बात जरा सोच रे,
राधे राधे रट ले रे।
बरसाने वाली की प्यारी सी सूरत है,
चोखानी राधा की कृपामयी मूरत है,
शिवानंद जपता है राधा राधा रटता है,
सच्ची है बात जरा सोच रे,
राधे राधे रट ले रे। भजन श्रेणी :
राधा कृष्णा भजनभजन श्रेणी :
श्री राधेरानी भजन
Radha Ashtami Special | राधे राधे रट ले रे कट जायेंगे तेरे दोष रे | | by Shivanand Chanchal-Full HD
Raadhe Raadhe Rat Le Re,
Subah Shaam Jap Le Re,
Kat Jaayenge Tere Dosh Re.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।