हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा
हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है
हे करुणामयी राधे,मुझे बस तेरा सहारा है,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
कोई किसी का नहीं जहां में,
झूठी जग की आस,
झूठी जग की आस,
हम बेबस लाचारों की श्यामा,
तुम से यही अभिलाष,
तुम से यही अभिलाष,
दीनों पे कृपा करना,
यही स्वाभाव तुम्हारा है,
यही स्वाभाव तुम्हारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
गहरी नदियां नाँव पुरानी,
डगमग डोले नैयां,
डगमग डौले नैयां,
बीच भँवर में आन फँसा हूँ,
पकड़ो मेरी बहियां,
पकड़ो मेरी बहियां,
कहीं डूब ना जाऊँ मैं,
किशोरी दूर किनारा है,
किशोरी दूर किनारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
तेरे दर पे जो भी आए,
उनको तुम अपनाती,
उनको तुम अपनाती,
गर्दिश के मारों की श्यामा,
बिगड़ी बात बनाती,
बिगड़ी बात बनाती,
हम जैसे अधमों का,
जीवन तुमने ही संवारा है,
जीवन तुमने ही संवारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
चित्र विचित्र अपने कर्मो से,
मन ही मन घबराये,
मन ही मन घबराये,
तेरी कृपा का ले के सहारा,
द्वार तुम्हारे आये,
द्वार तुम्हारे आये,
तेरे दर के सिवा मेरा,
कहीं नहीं और गुजारा है,
कहीं नहीं और गुजारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
Mujhe Bas Tera Sahaara Hai,
Mujhe Bas Tera Sahaara Hai,
Apana Lo Mujhe Shyaama,
Tere Bin Kaun Hamaara Hai,
Tere Bin Kaun Hamaara Hai,
He Karunaamayi Raadhe,
Mujhe Bas Tera Sahaara Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
He Karuna Mayi Radhe !! Radhe Krishna Bhajan 2017 By Baba Chitra Vichitra Ji Maharaj #Saawariya
He Karunaamayi Raadhe,Mujhe Bas Tera Sahaara Hai,
Mujhe Bas Tera Sahaara Hai,
Apana Lo Mujhe Shyaama,
Tere Bin Kaun Hamaara Hai,
Tere Bin Kaun Hamaara Hai,
He Karunaamayi Raadhe,
Mujhe Bas Tera Sahaara Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।