तेरे रहते हार न जाऊं लाज बचाले श्याम
तेरे रहते हार न जाऊं लाज बचाले श्याम
भारी विपदा आन पड़ी है,
आज बचाले श्याम,
तेरे रहते हार न जाऊं,
लाज बचाले श्याम।
कण कण में वास तुम्हारा है,
मुझको विश्वास तुम्हारा है,
क्या सच कहती है ये दुनिया,
हारे का तु ही सहारा है,
हारे के सहारे आ जाओ,
कब तक ऐसे तड़पाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
जब सांस में सांस नहीं होगी,
जब मन में आस नहीं होगी,
जब टूट चुकी होगी माला,
जब मन में प्यास नहीं होगी।
जब सब सूना पड़ जायेगा,
जब सावन भी झड़ जायेगा,
जब कलियां मुरझा जायेंगी,
नदियों का मुख मुड़ जायेगा।
जब हार चुका होगा ये मन,
क्या तब दर्शन दिखलाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
हे श्याम अगर तू माझी है,
क्यों नैया होते खाती है,
मैं तिल तिल टूट रहा हूं अब,
बस आस तेरी ही बाकी है।
अब तड़प सही न जाती है,
हर ओर निराशा छाती है,
अब पथराई सी हैं आंखें,
बस मौत नही अब आती है।
अब भी न अगर आए कैसे,
फिर तारणहार कहाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
मेरे श्याम भरोसा है मुझको,
गर्वित के तुम्हीं सहारे हो,
वो कश्ती डूब नहीं सकती,
जिसके तुम खेवनहारे हो।
तेरे दर से कौन बड़ा दर है,
तू ही मेरा सर्वेश्वर है
हे खाटू वाले श्याम धणी,
तू ही मेरा परमेश्वर है।
अब वचन तुम्हे देना होगा,
हमें छोड़ कहीं ना जाओगे,
तुम मेरा साथ निभाओगे,
मेरी नैया पार लगाओगे,
हमें छोड़ कहीं ना जाओगे।
आज बचाले श्याम,
तेरे रहते हार न जाऊं,
लाज बचाले श्याम।
कण कण में वास तुम्हारा है,
मुझको विश्वास तुम्हारा है,
क्या सच कहती है ये दुनिया,
हारे का तु ही सहारा है,
हारे के सहारे आ जाओ,
कब तक ऐसे तड़पाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
जब सांस में सांस नहीं होगी,
जब मन में आस नहीं होगी,
जब टूट चुकी होगी माला,
जब मन में प्यास नहीं होगी।
जब सब सूना पड़ जायेगा,
जब सावन भी झड़ जायेगा,
जब कलियां मुरझा जायेंगी,
नदियों का मुख मुड़ जायेगा।
जब हार चुका होगा ये मन,
क्या तब दर्शन दिखलाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
हे श्याम अगर तू माझी है,
क्यों नैया होते खाती है,
मैं तिल तिल टूट रहा हूं अब,
बस आस तेरी ही बाकी है।
अब तड़प सही न जाती है,
हर ओर निराशा छाती है,
अब पथराई सी हैं आंखें,
बस मौत नही अब आती है।
अब भी न अगर आए कैसे,
फिर तारणहार कहाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे,
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे।
मेरे श्याम भरोसा है मुझको,
गर्वित के तुम्हीं सहारे हो,
वो कश्ती डूब नहीं सकती,
जिसके तुम खेवनहारे हो।
तेरे दर से कौन बड़ा दर है,
तू ही मेरा सर्वेश्वर है
हे खाटू वाले श्याम धणी,
तू ही मेरा परमेश्वर है।
अब वचन तुम्हे देना होगा,
हमें छोड़ कहीं ना जाओगे,
तुम मेरा साथ निभाओगे,
मेरी नैया पार लगाओगे,
हमें छोड़ कहीं ना जाओगे।
संकट के समय भक्त श्याम से रक्षा की गुहार लगाता है, क्योंकि उसे विश्वास है कि श्याम हर हारे हुए का सहारा हैं। हर दुखी व्यक्ति अपने दुखों और निराशा से उबरने के लिए श्याम के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। जीवन में सभी आशा टूटने पर भी वो प्रभु से मदद की उम्मीद रखता है। श्याम ही तारणहार हैं उनके होते उसकी नैया क्यों डगमगा रही है। अंत में हमें पूर्ण विश्वास है कि श्याम हमें कभी नहीं छोड़ेंगे और हमारी नैया पार लगाएंगे। जय श्री श्याम।
Baba Bolo Kab Aaoge Official Video | Kab Aoge Shyam Bhajan | Cyber Fraud Bhajan | Brandspro Studios
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Title: Kab Aoge | Baba Bolo Kab Aoge
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Chauhan Garvit
Singers: Govind Saxena & Gaurav Garvit
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Chauhan Garvit
Singers: Govind Saxena & Gaurav Garvit
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
