जो सिर पे हाथ है तेरा मै तुफां से नही डरता

जो सिर पे हाथ है तेरा मै तुफां से नही डरता

जो सिर पे हाथ है तेरा,
मैं तूफ़ान से नहीं डरता।

मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता,
मैं रोना भी जो चाहूं तो,
तू रोने भी नहीं देता,
जो सिर पे हाथ है तेरा,
मैं तूफ़ान से नहीं डरता,
मैं डरना भी जो चाहूं तो,
तू डरने भी नहीं देता,
मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता।।

खुशी क्या होती है बाबा,
ये तो हम भूल बैठे थे,
तू रूठा हमसे शायद था,
हमें सब लोग कहते थे,
मगर अपना तू जिसको कहे,
वो जहां की नहीं सुनता,
वो सुनना भी जो चाहे तो,
तू सुनने ही नहीं देता,
मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता।।

तू पाले मुझको सांवरिया,
जैसे कोई बाप बच्चे को,
संभाले ऐसे सांवरिया,
जैसे कोई दादा पोते को,
उठाए उंगली कैसे भला,
जब तू मेरे साथ रहता है,
उठाना भी जो चाहे तो,
उठाने ही नहीं देता,
मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता।।

तेरे दम से ही सांवरिया,
मेरी हर सांस चलती है,
तू करता माफ हर एक बार,
होती जब मुझसे गलती है,
बनूंगा मैं बुरा कैसे,
जो संग में तू खड़ा मेरे,
बुरा बनना भी चाहूं तो,
तू बनने ही नहीं देता,
मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता।।

मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता,
मैं रोना भी जो चाहूं तो,
तू रोने भी नहीं देता,
जो सिर पे हाथ है तेरा,
मैं तूफ़ान से नहीं डरता,
मैं डरना भी जो चाहूं तो,
तू डरने भी नहीं देता,
मेरी आंखों में आंसुओं को,
तू आने ही नहीं देता।।


जो सिर पे हाथ है तेरा , मैं तूफां से नहीं डरता || बेस्ट श्याम भजन 2017 || रामकुमार लक्खा #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album : Bharosa Shyam Ka
Song : Jo Sir Pe Hatha Hai Tera Mein Tufa Se Nahi Darta
Singer : Ram Kumar "Lakha"
Music - Parmod Chokhani
Lyrics - kanhiya Mittal
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Copyright: Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post