तू इतनी दूर क्यों है माँ, बता नाराज क्यों है माँ, मैं तेरा हूँ बुला ले तू, गले फिर से लगा ले तू, ओ माँ प्यारी माँ, ओ माँ प्यारी माँ।
तेरे आँचल की छाया को, मेरी नींदे तरसती हैं, तेरी यादो के आँगन में, मेरी आँखे बरसती हैं, परेशान हो रहा हूँ मैं, अकेला रो रहा हूँ मैं,
मैं तेरा हूँ बुला ले तू, गले फिर से लगा ले तू, तू इतनी दूर क्यों है माँ, बता नाराज क्यों है माँ।
सुना है मैंने माँ का दिल, नहीं होता पत्थर का, बुलाता है तुझे आजा, अकेला कण मेरे घर का, दीवारे गिरा दे अब, झलक अपनी दिखा दे अब, मैं तेरा हूँ बुला ले तू, गले फिर से लगा ले तू,
Alka Yagnik Bhajan Lyrics,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तू इतनी दूर क्यों है माँ, बता नाराज क्यों है माँ,
तेरे चरणों में मंदिर है, तू हर मंदिर की मूरत है, हर इक भगवान की सूरत, मेरी माँ तेरी सूरत है, मेरी पूजा तेरा दर्शन, तेरी सेवा मेरा जीवन, मैं तेरा हूँ बुला ले तू, गले फिर से लगा ले तू, ओ माँ प्यारी माँ, ओ माँ प्यारी माँ।
तू इतनी दूर क्यों है माँ, बता नाराज क्यों है माँ, मैं तेरा हूँ बुला ले तू, गले फिर से लगा ले तू, ओ माँ प्यारी माँ, ओ माँ प्यारी माँ।