जो भी यहाँ पर हार के आया, उसको मिला सहारा, सोनू गौतम के हो तुम आधार सांवरे, सब भक्तों के हो तुम आधार सांवरे, आँखें खोलूँ तो तू नजर आए।
आँखें खोलूं तो तू नज़र आये, आँखें बंद करूँ तो तू नज़र आये, हर जगह सांवरे बस तू नज़र आये, आँखें खोलूँ तो तू नजर आए। भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Ankhein |Beautiful Khatu Shyam Bhajan | आँखें खोलूं तो तू नज़र आये | by Sudhanshu Gautam | Full HD