जब जब मेरे दरवाजे पर दस्तक दी भजन
जब जब मेरे दरवाजे पर दस्तक दी भजन
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने,
श्याम ने देखा एक नजर और,
श्याम ने देखा एक नजर और,
बिखर गए वो टुकड़ों में।
दुःख बोला अंदर आऊंगा,
आया समय अब मेरा है,
श्याम ने बोला लौट जा वापस,
अंदर बच्चा मेरा है,
भीतर जा पाएगा तू ये,
भीतर जा पाएगा तू ये,
सोचना भी ना सपनों में,
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने।
श्याम भजन है साँसें मेरी,
श्याम नाम ही ढाल मेरा,
मैं खुद की क्यों परवाह करूं जब,
रखता है ये ख़याल मेरा,
श्याम भरोसे कमल जो जीते,
श्याम भरोसे कमल जो जीते,
रहती हंसी उन मुखड़ों पर,
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने।
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने,
श्याम ने देखा एक नजर और,
श्याम ने देखा एक नजर और,
बिखर गए वो टुकड़ों में।
दस्तक दी है दुखों ने,
श्याम ने देखा एक नजर और,
श्याम ने देखा एक नजर और,
बिखर गए वो टुकड़ों में।
दुःख बोला अंदर आऊंगा,
आया समय अब मेरा है,
श्याम ने बोला लौट जा वापस,
अंदर बच्चा मेरा है,
भीतर जा पाएगा तू ये,
भीतर जा पाएगा तू ये,
सोचना भी ना सपनों में,
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने।
श्याम भजन है साँसें मेरी,
श्याम नाम ही ढाल मेरा,
मैं खुद की क्यों परवाह करूं जब,
रखता है ये ख़याल मेरा,
श्याम भरोसे कमल जो जीते,
श्याम भरोसे कमल जो जीते,
रहती हंसी उन मुखड़ों पर,
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने।
जब जब मेरे दरवाजे पर,
दस्तक दी है दुखों ने,
श्याम ने देखा एक नजर और,
श्याम ने देखा एक नजर और,
बिखर गए वो टुकड़ों में।
जब जब मेरे दरवाजे पे दस्तक दी है दुखों ने ~SanjayJi Mittal~Banke Bihariji Bhajan~Live-Nokha (R.J)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :-Jab Jab Mere Darwaje Pe Dastak Di Hai Dukhon ne
Singer :-Sanjay Mittal
Singer :-Sanjay Mittal
दुखों की दस्तक पर श्याम एक नजर देखते ही उन्हें टुकड़ों में बिखेर देते हैं। दुख अंदर आने को कहता तो श्याम लौटा देते, बच्चा अंदर होने का हवाला देकर। भजन सांसों में नाम ढाल बन जाता, खुद की परवाह न करते हुए खयाल रखते हैं। भरोसे से जीने वाले के मुख पर हंसी रहती है। हे श्याम बाबा, तुम दुखों के नाशक हो जो एक नजर से दस्तक टाल देते हो और भक्तों का ढाल बन जाते हो। वृंदावन के सांवरे, तुम्हारी कृपा से भजन नाम जीवन रक्षा करते हैं, बच्चे की रक्षा स्वयं करते हो। भरोसे वाले हंसते रहते हैं, हे गोविंद, तुम्हारी लीला अपार है जो दुखों को बिखेर देती है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
