कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर

कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर लिरिक्स

कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर,
तू ही नज़र आये देखूं मैं जिधर,
तेरा दर छोड़ अब,
जाऊँगा किधर
देखु मैं जिधर,
तू ही तू आये नज़र
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

कृष्णा मुरली की धुन ये तेरी,
दिल की धड़कन हुई है मेरी,
गोकुल भी तेरा है,
बरसाना भी तेरा है,
जग तेरा दीवाना है,
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

यह भी अवश्य सुनें : रुक जा साँवरे, थम जा सांवरे-कृष्णा भजन Ruk Ja Sanware, Tham Ja Sanware Bhajan 
 
कृष्णा तेरा दीदार जब हुआ,
कान्हा तेरा दावेदार मैं हुआ,
मंज़िल भी दिखाई,
तूने समझा दिए रस्ते,
तुम्हे अपना बनाना
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।

सांवरे उजाला हर किरण कर गई,
मन में कितना ही प्यार भर गई,
मेरे अंग संग तू है हर रंग में तू है,
जग तेरा दीवाना रे
कान्हा ओ कान्हा, मेरे कान्हाँ।
 
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Kanha Tera Mandir | कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर | Krishna Bhajan by Chirag Narula (Full HD)

Kaanha Tera Mandir Ab Mera Hai Ye Ghar,
Tu Hi Nazar Aaye Dekhun Main Jidhar,
Tera Dar Chhod Ab,
Jaunga Kidhar
Dekhu Main Jidhar,
Tu Hi Tu Aaye Nazar
Kaanha O Kaanha, Mere Kaanhaan.
Next Post Previous Post