आ जाओ श्याम प्यारे इतनी कृपा तो कर दे

आ जाओ श्याम प्यारे इतनी कृपा तो कर दे


आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी कृपा तो कर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे.

तुझे दिल में बंद करके, दरिया में फेंकूं चाबी,
जब तू समाए दिल में, मिट जाए हर खराबी,
दीवाना बन के घूमें, मुझको प्रभु ये वर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी कृपा तो कर दे.

स्वार्थ के सब पुजारी, इस दिल में भर गए थे,
सारे के सारे मुझको, गुमराह कर रहे थे,
तेरी राहों में चलूं अब, ऐसी मुझे डगर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी कृपा तो कर दे.

चिंतन सदा हो तेरा, दूजी नहीं है चाहत,
झोली पसारे मांगूं, दे दे मुझे ये दौलत,
कण-कण में तुझको देखूं, ऐसी मुझे नजर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी कृपा तो कर दे.

दर पे झुका जो मस्तक, कहीं और ये झुके ना,
चरणों में ये है विनती, मेरी लेखनी रुके ना,
गाऊं तेरे तराने, बिन्नू को ये हुनर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी कृपा तो कर दे.


Soulful Bhajan | Aajao Shyam Pyaare By Akash Gupta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer - Akash Gupta
Writer - Binnu Ji
Music - Dipankar Saha
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post