लूटी ग्वालन लूटी श्याम ने लूट लेई ए
लूटी ग्वालन लूटी श्याम ने लूट लेई ए,
कुंज गली बिच लूटी श्याम ने लूट लेई ए,
श्याम ने मेरी चुनरी लूट लेई,
चंगा होया मेरी चुनरी लूट लेई,
में कुंड कड़न तू छुट्टी श्याम ने लूट लेई ए,
लूट लेई मेरी हाथ दी माला,
चंगा होया मेरी माला लूट लेई,
में नाम जपन तू छुट्टी श्याम ने लूट लेई,श्याम ने लूट लेई दूध बाली मटकी,
चंगा होया मेरी मटकी लूट लेई,
में दूध बेंचन तू छुट्टी श्याम ने लूट लेई ए,
श्याम ने लूट लेई पानी बाली मटकी,
चंगा होया मेरी मटकी लूट लेई,
में पानी तरण परण तू छुट्टी श्याम ने लुट लेई ए,
श्याम ने मेरी गोयांड़न लुट लेई,
चंगा होया मेरी गोयांड़न लुट लेई,
मैं चुगली करन तू छुट्टी,
लूटी ग्वालन लूटी श्याम ने लूट लेई ए,
कुंज गली बिच लूटी श्याम ने लूट लेई ए,
भजन श्रेणी :
कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
|| लुटी ग्वालन लुटी श्याम ने लुट लेई ए..|| best shyam bhajan ||with lyrics Ashu Sharma