मम्मी मैं भी कावड़ लाऊ हरिद्वार की राह भजन
मम्मी मैं भी कावड़ लाऊ हरिद्वार की राह भजन
मम्मी मैं भी कावड़ लाऊँ, हरिद्वार की राह में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
मम्मी तुम बापू से कह कर, कावड़ मेरी मंगवा दो,
नंगे पाँव जाओ चंडी मनसा के दरबार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
सावन आवै, मस्ती छावे, छाई अजब बहार से,
मम्मी मैं भी छम छम नाचूँ, बम बम की जयकार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
नीलकंठ पर्वत के ऊपर, भोले के नेहलाऊँ मैं,
नागर मेरा मन न लागे, तेरे इस संसार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
मम्मी तुम बापू से कह कर, कावड़ मेरी मंगवा दो,
नंगे पाँव जाओ चंडी मनसा के दरबार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
सावन आवै, मस्ती छावे, छाई अजब बहार से,
मम्मी मैं भी छम छम नाचूँ, बम बम की जयकार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
नीलकंठ पर्वत के ऊपर, भोले के नेहलाऊँ मैं,
नागर मेरा मन न लागे, तेरे इस संसार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।
सोमवार के दिन रात को सोने से पहले जरूर सुने यह भजन किस्मत चमक जाएगी- Mummy Mein Bhi Kawad Laun #Shiv
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
