मम्मी मैं भी कावड़ लाऊ हरिद्वार की राह भजन

मम्मी मैं भी कावड़ लाऊ हरिद्वार की राह भजन

मम्मी मैं भी कावड़ लाऊँ, हरिद्वार की राह में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।

मम्मी तुम बापू से कह कर, कावड़ मेरी मंगवा दो,
नंगे पाँव जाओ चंडी मनसा के दरबार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।

सावन आवै, मस्ती छावे, छाई अजब बहार से,
मम्मी मैं भी छम छम नाचूँ, बम बम की जयकार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।

नीलकंठ पर्वत के ऊपर, भोले के नेहलाऊँ मैं,
नागर मेरा मन न लागे, तेरे इस संसार में,
बम बम भोले करता आउँ, सावन की फुहार में।।



सोमवार के दिन रात को सोने से पहले जरूर सुने यह भजन किस्मत चमक जाएगी- Mummy Mein Bhi Kawad Laun #Shiv

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Song - Mammy Mein Bhi Kawad Lau 
➤Singer, Lyrics - Pawan Nagar (9927640566)
➤Music - Babu Jaan
 
सावन की फुहारों में कावड़ उठाकर हरिद्वार की राह पकड़ना कितना रोमांचक लगता है, नंगे पैर चंडी मनसा के दरबार पहुँचकर बम बम भोले की जयकार लगाते हुए। मम्मी से कहकर कावड़ मंगवा लो, बापू को मनाओ, तो बच्चा भी मस्ती में छम छम नाचने लगे। नीलकंठ पर्वत पर भोले को नेहलाने का मन न लगे इस संसार में, अजब बहार छा जाती है हर तरफ।

जीवन की ये यात्रा देखो, भोले की भक्ति में खोकर सब दुख भूल जाते हैं। सावन आते ही मन उमड़ आता है, कावड़ियों की टोली में शामिल होकर जयकारे लगाते चलो। दिल कहता है बस इसी बहार में जी लो, हर कदम पर आनंद मिलता रहे, भोलेनाथ की कृपा से जीवन सुगम हो जाए। 
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post