गांजा पीला दे सदा रे शिव जी भोला अमली
गांजा पीला दे सदा रे शिव जी, भोला अमली, गांजा पीला दे। फूल तो लगाई रे शिव जी, हरी-हरी भांग की डलिया, फूल तो लगाई रे, गांजा की कलियाँ। गांजा पीला दे... राम ने लगाई रे शिव जी, हरी-हरी भांग की डलिया, लक्ष्मण ने लगाई रे, गांजा की कलियाँ। गांजा पीला दे... कहाँ पर लगाई रे शिव जी, हरी-हरी भांग की डलिया, कहाँ पर लगाई रे, गांजा की कलियाँ। गांजा पीला दे... क्यारी में लगाई रे शिव जी, हरी-हरी भांग की डलिया, अरे डोली में लगाई रे, गांजा की लड़ियाँ। गांजा पीला दे...
VIDEO
#Holi Song | गांजो पिले रे सदा शिव | Ganjo Pile Re Sada Shiv | Kalyan Singh Palawat | Falgun Dhamal ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
𝐒𝐢𝐧𝐠𝐞𝐫 - 𝐊𝐚𝐥𝐲𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐏𝐚𝐥𝐚𝐰𝐚𝐭 𝐋𝐲𝐫𝐢𝐜𝐬 - Traditional
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।