गांजा पीला दे सदा रे शिव जी भजन

गांजा पीला दे सदा रे शिव जी भोला अमली


गांजा पीला दे सदा रे शिव जी,
भोला अमली, गांजा पीला दे।

फूल तो लगाई रे शिव जी,
हरी-हरी भांग की डलिया,
फूल तो लगाई रे,
गांजा की कलियाँ।
गांजा पीला दे...

राम ने लगाई रे शिव जी,
हरी-हरी भांग की डलिया,
लक्ष्मण ने लगाई रे,
गांजा की कलियाँ।
गांजा पीला दे...

कहाँ पर लगाई रे शिव जी,
हरी-हरी भांग की डलिया,
कहाँ पर लगाई रे,
गांजा की कलियाँ।
गांजा पीला दे...

क्यारी में लगाई रे शिव जी,
हरी-हरी भांग की डलिया,
अरे डोली में लगाई रे,
गांजा की लड़ियाँ।
गांजा पीला दे...


#Holi Song | गांजो पिले रे सदा शिव | Ganjo Pile Re Sada Shiv | Kalyan Singh Palawat | Falgun Dhamal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


𝐒𝐢𝐧𝐠𝐞𝐫 - 𝐊𝐚𝐥𝐲𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐏𝐚𝐥𝐚𝐰𝐚𝐭
𝐋𝐲𝐫𝐢𝐜𝐬 - Traditional
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post