मेरा सांवरा सलोना दिलदार लुटाने अपना प्यार

मेरा सांवरा सलोना दिलदार लुटाने अपना प्यार

मेरा सांवरा सलोना दिलदार,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
होके लीले पे देखो सवार,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
ये किरपा की करता बरसात,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
मेरा सांवरा सलोना दिल दार,
लुटाने अपना प्यार आ गया।

पांडव कुल का ये अवतारी,
तीन बाण तरकश का धारी,
ये करता हारों का कल्याण,
ये करता हारों का कल्याण,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
मेरा सांवरा सलोना दिलदार,
लुटाने अपना प्यार आ गया।

इसके द्वार पे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
इसको कहते हैं करूँणा निधान,
इसको कहते हैं करूँणा निधान,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
मेरा सांवरा सलोना दिलदार,
लुटाने अपना प्यार आ गया।

हार के जो तेरे दर पे आता,
बांह पकड़ उसे जीत दिलाता,
संगीता करे गुणगान,
संगीता करे गुण गान,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
मेरा सांवरा सलोना दिलदार,
लुटाने अपना प्यार आ गया।

मेरा सांवरा सलोना दिलदार,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
होके लीले पे देखो सवार,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
ये किरपा की करता बरसात,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
लुटाने अपना प्यार आ गया,
मेरा सांवरा सलोना दिल दार,
लुटाने अपना प्यार आ गया।

 

मेरा सांवरा सलोना दिलदार लुटाने अपना प्यार आ गया | Mera Sanwra | Ragini Chauhan

Next Post Previous Post