मुझे अपनी शरण में ले लो माँ लिरिक्स

मुझे अपनी शरण में ले लो माँ Mujhe Apni Sharan Me Le Lo Maa

मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे चरण कमल में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।

दर दर भटका मैं आया तेरे द्वारे,
जिंदगी ये मेरी अब तेरे ही सहारे,
तेरा दर, छोड़ के मैं, जाऊँ कहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।

द्वारे तेरे आस ले के जो भी है माँ आया,
कभी तूने उसको माँ ख़ाली न लौटाया,
महिमा यह तेरी कैसे करूँ मैं बयां,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।

कुछ भी न चाहूँ अब चँचल भवानी,
चरणों में रहने दो मुझे महारानी,
स्वर्ग है वहीं मेरी मैया है यहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Maa By Narendra Chanchal [Full Song] I Kripa Karo Maharani

Mujhe Apani Sharan Mein Le Lo Maan,
Mujhe Charan Kamal Mein Le Lo Maan,
Mujhe Apani Sharan Mein Le Lo Maan,
Le Lo Maan. 
Next Post Previous Post