मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते भजन

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते भजन

मुझे दर्शन दे गई माँ, कल रात सोते सोते
कल रात सोते सोते
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

मुझे याद है अभी भी, वो रात का नज़ारा,
वो रात का नज़ारा,
माँ सामने खड़ी थी, आभास होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

जैसी सामने ये मुरत, वैसी ही मैंने देखी,
वैसी ही मैंने देखी,
मैं तो चरणों में पड़ा था,
मैं तो चरणों में पड़ा था, यूँ निहाल होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

मुझको गले लगाया, फिर प्यार से माँ बोली,
तूँ तो अभ भी रो रहा है, मेरे पास होते होते,
मेरे पास होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

जिसे ज़िन्दगी ने चाहा, और दिल से मने पूजा
और दिल से मने पूजा
वो झलक दिखा गई माँ,
वो झलक दिखा गई माँ, सुप्रभात होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते।

मुझे दर्शन दे गई माँ, कल रात सोते सोते
कल रात सोते सोते
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)


आपके सपनों को सच कर जाएगा माता का ये भजन | Navratri Special 2021 | Mata Rani Navratri - Devi Bhajan
Mujhe Darshan De Gai Maan, Kal Raat Sote Sote
Kal Raat Sote Sote
Phir Biti Raat Meri, Maan Se Baat Hote Hote,
Maan Se Baat Hote Hote ,
Mujhe Darshan De Gai Maan,
Mujhe Darshan De Gai Maan. 

Next Post Previous Post