श्यामा प्यारी मेरे साथ है

श्यामा प्यारी मेरे साथ है

छायें काली घटाएं तो क्या,
तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं,
आगे आगे वो चलती मेरे,
अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं,
उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
फिर डरने की क्या बात है।
श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है।

उनकी करुणा का वर्णन करुं,
मेरी वाणी में वो दम नहीं,
जब से इनका सहारा मिला,
फिर सताए कोई गम नहीं,
करती ममता की बरसात है,
मेरी लाडो की क्या बात है,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये औकात है।

क्यों तू भटके यहाँ से वहाँ,
इनके चरणों में आ बैठ ना,
छोड़ के नाते सभी,
श्यामा प्यारी से नाता बना,
ये कराती मुलाक़ात है,
मेरी श्यामा की क्या बात है,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है।

गर हो जाये करुणा नजर,
बरसाना बुलाती है ये,
बिन्नू क्यों ना दीवाना बने,
ह्रदय से लगाती है ये,
प्यार करने में विख्यात है,
मेरी लाडो की क्या बात है,
राधा रानी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
इनके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये ओकात है।

श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
फिर डरने की क्या बात है,
उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मेरी श्यामा की क्या बात है,
इसके होते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी ये औकात है।
 

Shayama Pyari Mere Sath Hai - श्यामा प्यारी मेरे साथ है - New Krishna Bhajan 2016 -Sadhvi Purnima Ji

Chhaayen Kaali Ghataen To Kya,
Tere Aanchal Ke Niche Hun Main,
Aage Aage Vo Chalati Mere,
Apani Shyaama Ke Pichhe Hun Main,
Usane Pakada Mera Haath Hai,
Phir Darane Ki Kya Baat Hai.
Shyaama Pyaari Mere Saath Hai,
Phir Darane Ki Kya Baat Hai.
Next Post Previous Post