तू मैया मैं तेरा लाल नी माये

तू मैया मैं तेरा लाल नी माये भजन

 
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये

तू मैया मैं तेरा लाल नी माए,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये।।
रही तू सदा मेरे नाल नी माएं।
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये।।
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

ममता दी चुन्नी हेठा मैनु लुका लै।।
बिंगा ना होण देई बाळ नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये।।
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

मेहरां दा मेरे सर रखे जे हथ तू।।
तू पूछे मैं दसां हाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये।।
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

मेन्नु तू रोक लई सौ वारी टोक देई,
मारा जे विंगी टेडी छाँव नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये,
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

लोक परलोक ओहनू किते भी ढोई ना,
चले जो तेरे नाल नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये,
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

जदो तू जोड़दी टूटियां डोरां,
काल दा आ जांदा काल नी माएं,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये,
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं।

दोष तू धो दे मेरे, निर्दोष मायीए,
तू दयाल मैं निहाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माये,
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैयां मैं तेरा लाल नी माएं। 
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)


Tu maiya mein tera laal ni maay..Narender chanchal old...Allbum... guthli khol daatiye

Singer : Narendra Chanchal
 
जीवन में मातृ-शक्ति का स्थान अनन्य है, जो अपने असीम प्रेम और करुणा से हमें हर पल संभालती है। यह वह शक्ति है, जो हमें अपनी ममता की छांव में रखती है, हर संकट से बचाती है और हमारे जीवन को दिशा देती है। यह प्रेम हमें हर गलती से उबारता है, हमें सही मार्ग दिखाता है और हमारे मन को शांति प्रदान करता है। माँ की यह ममता हमें हर दुख से बचाने वाली ढाल है, जो हमें जीवन के कठिन पथ पर भी सुरक्षित रखती है। उसकी कृपा से ही हमारा जीवन सुंदर और सार्थक बनता है, और हम हर पल उसके प्रति कृतज्ञता महसूस करते हैं। 
 

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post