तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी,
हमें देखने वाला कोई ना था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।

बचाते ना तुम डूब जाते कन्हैया,
कैसे लगाते किनारे पे नैया,
गमे ज़िंदगी से परेशान थे,
रोते लबों को हँसी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।

समझ के अकेला सताती ये दुनियां,
सितम पे सितम हमपे ढ़ाती ये दुनियां,
गनीमत है ये तुम मेरे साथ हो,
मुझे आपकी दोस्ती मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।

मुझे श्याम तुम पे भरोसा बहुत है,
तुमने हमें पाला पोसा बहुत है,
आँखो का मेरी उजाला हो तुम,
अंधकार को रौशनी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।

मुझे सांवरे इतना काबिल बना दो,
प्रेम की ज्योति हृदय में जगा दो,
उंगली उठा के कोई ना कहे,
संजू के दिल में कमी मिल गई,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम जिंदगी मिल गयी,
हमें देखने वाला कोई ना था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी क़सम जिन्दगी मिल गयी।
 
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

तुम्हारी शरण मिल गयी साँवरे | श्याम जी का बेहद प्यारा भजन | Sanju Sharma Bhajan | Shyam Bhajan

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post