काज सुधारे भोले भक्तन के, भोले रखवाले, काज सुधारे भोले भक्तन के, भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले, के बम बम भोले शंकर, गले में नाग पहन कर, की डम डम डमरुँ बाजै। के बम बम भोले शङ्कर.............।
रावण को तूने लंका दिया है, भागीरथ को तूने गंगा दिया है, गंगा को तूने नीर दिया, भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले, के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर, की डम डम डमरुँ बाजै। के बम बम भोले शङ्कर.............।
भस्मासुर को भोले कंगन दिया है, भोले उसने तेरा पीछा किया है, कंगन लेकर उनको नाँच नचाया, भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले, के बम बम भोले शंकर, गले में नाग पहन कर, की डम डम डमरुँ बाजै। के बम बम भोले शङ्कर.............।
जो भी आए भोले द्वार पे तेरे, झोलियाँ भर दी उसकी तूने,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
जो भी माँगा भोले वो ही दिया, भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले, के बम बम भोले शंकर, गले में नाग पहन कर, की डम डम डमरुँ बाजै। के बम बम भोले शङ्कर.............।
श्री शिव जी का यह पावन भजन अवश्य ही सुनें और भोले भंडारी का आशीर्वाद को यूँही प्राप्त करते रहें :-