काज सुधारे भोले भक्तन के भोले रखवाले

काज सुधारे भोले भक्तन के भोले रखवाले

काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।

रावण को तूने लंका दिया है,
भागीरथ को तूने गंगा दिया है,
गंगा को तूने नीर दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।

भस्मासुर को भोले कंगन दिया है,
भोले उसने तेरा पीछा किया है,
कंगन लेकर उनको नाँच नचाया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।

जो भी आए भोले द्वार पे तेरे,
झोलियाँ भर दी उसकी तूने,
जो भी माँगा भोले वो ही दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।
 
श्री शिव जी का यह पावन भजन अवश्य ही सुनें और भोले भंडारी का आशीर्वाद को यूँही प्राप्त करते रहें :-
रामचंद्र को धनुष दिया है,
महिमा तेरी सबसे न्यारी हैं,
राम मंडल में भोले दास तुम्हारें,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।

काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरुँ बाजै।
के बम बम भोले शङ्कर.............।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Niranjan Pandya - Kaaj Sudhare Bhaktan Ke

Kaaj Sudhaare Bhole Bhaktan Ke,
Bhole Rakhavaale,
Kaaj Sudhaare Bhole Bhaktan Ke,
Bhole Rakhavaale,
Matavaale, Rakhavaale,
Ke Bam Bam Bhole Shankar,
Gale Mein Naag Pahan Kar,
Ki Dam Dam Damarun Baajai.
Ke Bam Bam Bhole Shankar..............
Next Post Previous Post