सुनले कन्हैया अर्जी हमारी कृष्णा भजन

सुनले कन्हैया अर्जी हमारी कृष्णा भजन

 
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी कृष्णा भजन

सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

हमपे क्या बीती, कैसे बताए,
किस दौर से गुजरे कैसे सुनाए,
तुम को पता है हाल मुरारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

लाज पे आँच बाबा, आने ना पाए,
जाए तो जान जाए, आन ना जाए,
सारा जमाना इसका शिकारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

लाज की भिक्षा, झोली में दे दो,
भटक रहा हूँ, शरण में ले लो,
दर पे खड़ा है तेरा भिखारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

जो भी कहोगे वो ही करुँगा,
जैसे रखोगे वैसे रहूँगा,
तुझपे भरोसा मेरा है भारी
सुनले कन्हैयाँ अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारो ये है, मर्जी तुम्हारी,
सुनले कन्हैयां........................।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Sun Lo Kanhaiya Arji Hmari l Krishan New Bhajan 2021 l सुन लो कन्हैया अर्जी हमारी l Munna Roy
Sunale Kanhaiya Arji Hamaari,
Taaro Na Taaro Ye Hai, Marji Tumhaari,
Sunale Kanhaiya Arji Hamaari,
Taaro Na Taaro Ye Hai, Marji Tumhaari,
Sunale Kanhaiyaan.........................

यह भाव पूर्ण समर्पण की उस दशा को व्यक्त करता है, जहाँ प्रार्थना माँग नहीं रह जाती, बल्कि आत्मा का संवाद बन जाती है। यहाँ मनुष्य अपने सीमित बल को त्याग कर सब कुछ उस कन्हैया की मर्जी पर छोड़ देता है। यह विश्वास किसी सौदे पर नहीं, एक अनुभूति पर टिका है—कि वही जानता है कौन-सा दुख हमें तोड़ता है और कौन-सा जागाता है। “तारो ना तारो ये है मर्जी तुम्हारी”—यह पंक्ति उस गहन भक्ति का प्रतीक है जिसमें साधक अपनी इच्छा को भी भगवान की इच्छा में विलीन कर देता है। यही वह चरण है जहाँ प्रेम, समर्पण और धैर्य एकसाथ मिलकर भक्ति को परिपूर्ण बनाते हैं। 

Title :- Sun Lo Kanhaiya Arji Hmari 
Singer :- Munna Roy
Lyrics :- Shyam Agarwal 
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL 
Lable :- Shree Cassette Industry 
Producer :- Shyam Agarwal 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post