मैया बुलाले नवराते में नाचेंगे हम सब जगराते में

मैया बुलाले नवराते में नाचेंगे हम सब जगराते में

(मुखड़ा)
मैया, बुला ले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

(अंतरा)
परदेशी हूँ, पर भुला ना पाऊं,
माँ के दर जाना तो मैं भी चाहूं,
बालक समझ, माँ, मुझे ना टाल दे,
संदेशा ये औरों को बाँट दे।
चिट्ठी लगी अब के हाथों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

चढ़ाई चढ़ते भक्त गाने लगे,
दर्शन के ये सब दीवाने लगे,
चुनरी मँगवाई है जयपुर से,
इसको चढ़ाएंगे माँ के दर पे।
पावन अवसर लग गया हाथों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

मंदिर में घुसके तो दिल ये कहे,
सर मेरा माँ के चरणों में रहे,
ऐसी ममता तो ना पाई कहीं,
मन करता ‘सुनील’ रह जाऊं यहीं।
मैया के इस नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
मैया, बुला ले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखों में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
 


आप खुद बोल उठेंगे क्या मस्त भजन है भाई || Navratri Special Mata Rani Bhajan~Lyrical | Chetan Jaiswal

Singer : Chetan Jaiswal
Lyricist : Sunil Agarwal Ji
Presented By : Saurabh-Madhukar 


You may also like

Next Post Previous Post