चुपचाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते

चुपचाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते

चुप चाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुपचाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार।

तुमने बुलाया हम चले आए,
तेरे द्वार पे बाबा,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
दर पे बुला के,
मुँह को छुपा के बैठे,
क्यों मेरे बाबा,
गौर करो न एक बार,
हो, गौर करो ना एक बार,
के थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुपचाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार।

कितनी परीक्षा लिख दी है
बाबा तूने भाग में मेरे,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
अफ़सोस है ये,
डूब रही है नैया सामने तेरे,
हसने लगा है संसार, हो,
हसने लगा है संसार,
के थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुपचाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार।

हमको लगा ये चौखट,
तुम्हारी होगी मेरा ठिकाना,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
हालत तो देखो दर पे तेरे हूँ
फिर भी ढूंढूं सहारा,
भक्ति हुई है शर्मशार हो,
भक्ति हुई है शर्मशार,
के थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुपचाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

||चुप चाप बैठे सरकार|| SHYAM BABA BHAJAN BY SD ||

Chup Chaap Baithe Sarakaar Ho,
Chup Chaap Baithe Sarakaar,
Thoda Vaqt Nikaalo Mere Vaaste,
Chupachaap Baithe Sarakaar Ho,
Chup Chaap Baithe Sarakaar.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post