बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है

बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है

बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है,
यहाँ झूमते हैं दीवाने,
जब~जब तू संवरता है,
बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है।।

सुध-बुध खो जाती है,
जब कीर्तन में आ जाए,
देख के तुझे बाबा,
मन की कली खिल जाए,
बाबा तेरे होने से,
यहाँ कण~कण महकता है,
बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है।।

भजनों की गंगा में,
डुबकी लग जाती है,
भावों के रत्नों से,
झोली भर जाती है,
चरणों में शीश झुका,
फिर भाग्य चमकता है,
बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है।।

बाबा तेरे प्रेमी से,
मिलना हो जाता है,
उनको लगा के गले,
मन तुझको ही पाता है,
पंकज का दिल तेरे,
दरबार में लगता है,
बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है।।

बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है,
यहाँ झूमते हैं दीवाने,
जब~जब तू संवरता है,
बाबा तेरे कीर्तन में,
बड़ा आनंद बरसता है।।


बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है | Aanand Barasta Hai | Shilpi Kaushik New Shyam Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post