हार के दर तेरे आया अब बाबा बढाओ भजन
हार के दर तेरे आया अब बाबा बढाओ हाथ भजन
हार के दर तेरे आया,
अब बाबा बढ़ाओ हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
तू ही आधार मेरा,
तू ही सहारा है,
तेरे सिवा दुनिया में,
कोई ना हमारा है,
आन पड़ा दर तेरे,
अब रखना मेरी बात,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
बीच भँवर में नैया,
तुझको पुकारूँ,
दिल में बसी जो सूरत,
उसको निहारूँ,
हारे का तू साथी,
अब हार गया मैं नाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
हर पल पुकारूँ तुमको,
हर पल मैं ध्याऊँ,
तेरे सिवा दुखड़े मैं,
किसको सुनाऊँ,
पुष्कर दास पुराना,
बाबा इसका पकड़ना हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
हार के दर तेरे आया,
अब बाबा बढ़ाओ हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
अब बाबा बढ़ाओ हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
तू ही आधार मेरा,
तू ही सहारा है,
तेरे सिवा दुनिया में,
कोई ना हमारा है,
आन पड़ा दर तेरे,
अब रखना मेरी बात,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
बीच भँवर में नैया,
तुझको पुकारूँ,
दिल में बसी जो सूरत,
उसको निहारूँ,
हारे का तू साथी,
अब हार गया मैं नाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
हर पल पुकारूँ तुमको,
हर पल मैं ध्याऊँ,
तेरे सिवा दुखड़े मैं,
किसको सुनाऊँ,
पुष्कर दास पुराना,
बाबा इसका पकड़ना हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
हार के दर तेरे आया,
अब बाबा बढ़ाओ हाथ,
दुनिया से ठोकर खाई,
अब चाहूँ तेरा साथ।
हारे का साथ निभाओ एक बार तो हाथ बढ़ाओ | Haath Badhao | Gudiya Vibha Mishra | Sad Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दुनिया से ठोकर खाकर हारा भक्त बाबा के दर पर आया, हाथ बढ़ाने को पुकारता है। आधार सहारा बनने को बेचैन रहता है, भंवर में नैया पुकारता, दिल की सूरत निहारता। हर पल ध्याता सुनाता दुखड़ा, हारे का साथी बनने को आतुर रहता। हे बाबा सांवरिया, तुम हारने वालों के सहारे हो जो ठोकरों से उठाते हो और भंवर से पार लगाते हो। वृंदावन के नाथ, तुम्हारी कृपा से पुकार सुनाई देती, दुखड़ा हर लिया जाता है। दर के स्वामी हो, भक्तों का हाथ थाम लेते हो। तुम्हारी महिमा अपार है, हे गोविंद, चरणों में शरण लेकर धन्य होते हैं।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
